Big News : बड़ी खबर : उत्तराखंड में टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 2078 मामले, 14 की मौत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : उत्तराखंड में टूटा अब तक का रिकॉर्ड, आज आए 2078 मामले, 14 की मौत

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

उत्तराखण्ड में आज शनिवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं जी हां आज उत्तराखंड में कोरोना का  महा विस्फोट हुआ है आज उत्तराखंड में 2078 मामले सामने आए हैं  जिसके बाद प्रदेश में कोरोनावायरस मरीजों का आंकड़ा 40 हजार के पार पहुंच। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 40085 तक पहुंच गई है।

अभी तक प्रदेश में कोरोना के 26973 रोगी स्वस्थ्य हो चुके हैं। आज कोरोना के 14 रोगियों की मौत हुई हैं। इनमे 2 रोगी की मौत एम्स में, 2 रोगी की मौत दून अस्पताल में, 10 रोगी की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में हुई है। शनिवार को आज प्रदेश में आए कोरोना के नये मामलों में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 54, चम्पावत में 19, देहरादून में 668, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 39, रुद्रप्रयाग में 13, टिहरी में 146, ऊधमसिंह नगर में 397 एवं उत्तरकाशी में 67 मामले शामिल है।

Share This Article