मोहम्मद यासीन ,(उधम सिंह नगर )जहां एक ओर कोरोना जैसे महामारी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं तो वहीं इस कुदरत की मार ने किसानों की कमर को तोड़ कर रख दिया है। हुई बेमौसमी बारिश, तेज हवाओं ओर ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश से गेहूं,लीची ओर आम की फ़सल नष्ट हो गयी। बारिश से तैयार खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हो गया तथा तापमान में गिरावट आ गई। मूसलाधार बारिश के बाद जहां किसानों के चेहरे मुरझा गए तो वहीं काशीपुर में नगर निगम की भी पोल खुल गई और शहर के सभी मुख्य मार्ग तथा गली मोहल्ले तथा कॉलोनियां जलमग्न हो गई।
पूरे प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सही साबित हुई। उधम सिंह नगर के आसपास के इलाक़ों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जहां एक तरफ किसान लॉक डाउन की मार झेल रहा था तो वही ओलावृष्टि ओर मूसलाधार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर कर दोहोरी मार दी है। क्योंकि लॉक डाउन के चलते मजदूर न मिलने से किसानों की खेत में कटने को तैयार खड़ी तथा कटी हुई गेहूं की फसल चौपट हो गयी। बारिश होने से तापमान में गिरावट आयी। वहीं पेड़ पर आम और लीची की फसल को भी ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है जिससे किसानों की कमर टूट गई है। वहीं किसान सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है।


