देहरादून : कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए देशभर में लॉक डाउन को लागू किया गया है। लॉक डाउन के पहले दिन देश भर में जमकर नियमों का उल्लंघन किया गया जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठियां भी फटकारी।
वहीं बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में लॉक डाउन के पहले दिन जमकर उल्लंघन किया गया जिस पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। प्रदेश में लागू लॉकडाउन के उल्लघंन करने पर 29 मार्च को प्रदेश में कुल 21 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें 155 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 329 अभियोगों 1866 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही अभी तक एमवी एक्ट के अन्तर्गत कुल 6727 वाहनों के चालान, 1795 वाहन सीज एवं 2988070 रूपये संयोजन शुल्क वसूला गया।