कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 501 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 9402 हो गयी है. आपको बताते चले अभी तक 5963 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है. वहीं अब तक उत्तराखंड में 117 मौतें कोरोनावायरस से संक्रमितों की हो चुकी है हालांकि उनको अन्य गंभीर बीमारियां भी थी।
इन जिलों से आए इतने मामले
बागेश्वर 10
चमोली 1
चंपावत 1
देहरादून 38
हरिद्वार 172
नैनीताल 85
पौड़ी 9
पिथौरागढ़ 3
रुद्रप्रयाग 2
टिहरी 4
उधमसिंह नगर 171