देहरादून : कोरोना को लेकर शुक्रवार को भी राहत भरी खबर नहीं है। जी हां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज उत्तरखंड में 118 मामले कोरोना के सामने आए. जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का आंकडा़ 7183 तक पहुंच गया है. वहीं 80 लोगों की मौत हो चुकी है जो की कई गंभीर बिमारियों से जूझ रहे थे। बता दें अभी तक 4168 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार को 118 पॉजीटिव, चार की मौत , उत्तरकाशी के लिये रही गुड न्यूज़ 261 रिपोर्ट आई निगेटिव।
राज्य में सबसे अधिक 55 मामले देहरादून से आए हैं। नैनीताल में 34, हरिद्वार में 6, टिहरी और उधमसिंहनगर में 5-5, पौड़ी में 4, रुद्रप्रयाग और अल्मोड़ा में 3-3 मामले पाए गए हैं। बागेश्वर, उत्तरकाशी व चमोली में एक-एक मामले सामने आए हैं। इधर शुक का दिन उत्तरकाशी जनपद के लिये राहत लेकर आया है। पूर्व मे भेजी गई रिपोर्ट 261 निगेटिव आई है।