हरिद्वार: मंगलवार को अमंगल खबरें मिल रही हैं। हालांकि, यह सभी हादसे सोमवार देर शाम की हैं, लेकिन इनकी जानकारी मंगलवार की सुबह को मिल पाई। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में मथुरा और शाहजहांपुर निवासी दो युवकों की मौत हो गई।
बहादराबाद थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान के मुताबिक राजेंद्र रावत निवासी शास्त्री नगर मथुरा भेल चौराहे के पास एक शादी समारोह में शामिल होने आया थे। फार्म हाउस के बाहर हरिद्वार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। फरार वाहन चालक की तलाया की जा रही है।
वहीं, धनौरी-बहादराबाद मार्ग पर पुष्पेंद्र (28) निवासी थाना परारे शाहजहांपुर धनौरी रोड पर बाइक से जा रहे थे। इस दौरान अचानक जंगली जानवर बाइक से टकरा गया। बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में पुष्पेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।