Big NewsDehradun

AAP और BJP में सियासी संग्राम: मनीष सिसोदिया ने मदन कौशिक से पूछी बहस की तारीख

देहरादून: आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। चुनावी तैयारियों की ताह लेने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो बार उत्तराखंड दौरे पर आ चुके हैं। उन्होंने उत्तराखंड दौरे के दौरान त्रिवेंद्र सरकार से पांच काम बताने के लिए कहा था। साथ ही सीएम त्रिवेंद्र को खुली बहस की चुनौती दी थी। उनकी चुनौती को कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने स्वीकार किया और फिर सिसोदिया को बहस करने की चुनौती दे डाली।

इस पर मनीष सिसोदिया ने फिर से मदन कौशिक के बयान पर पलटवार किया और उनको बहस के लिए दिन और समय निर्धारित करने के लिए कहा। मदन कौशिक ने फिर बयान दिया, जिसके बाद मनीष सिसोदिया ने अब फिर से ट्वीट कर मदन कौशिक से तारीख तय करने के लिए कहा है। उन्होंने मदन कौशिक को केजरीवाल मॉडल Vs त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर बात करने के लिए कहा है।

उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है कि भाजपा शासन में देवभूमि में क्या विकास हुआ ? मुझे खुशी है कि आप इस विषय पर डिबेट करने को तैयार हुए। उन्होंने मदन कौशिक से 2, 3 या 4 जनवरी में से किस एक दिन को तय करने के लिए कहा है। जो भी दिन तय करेंगे वो बहस के लिए दूहरादून आ जाएंगे। अब देखना होगा कि त्रिवेंद्र सरकार के मंत्री और भाजपा इस बसह को होने देती है या फिर एक नया बयान बहस को उलझा कर रख देगा।

Back to top button