हल्द्वानी में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्मैक की बड़ी खेप बरामद की है, पुलिस ने दो तस्करों से 80 ग्राम स्मैक बरामद की है स्मैक तस्करी में पकड़े गए रुद्रपुर के दो तस्करों में से एक भाजपा का पूर्व मंडल उपाध्यक्ष कांति कोली है, बताया जा रहा है कि इससे पहले भी वो स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि दोनों तस्कर यूपी के बरेली से स्मैक लाकर हल्द्वानी में स्कूलों और कॉलेज के छात्रों को ये स्मैक सप्लाई करते थे, पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 80 ग्राम स्मैक बरामद की है साथ ही कोतवाली पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है कि वो स्मैक को कहां सप्लाई करते थे फिलहाल लगातार नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।