highlightNainital

उत्तराखंड: ऑपरेशन नार्कोटिक्स स्ट्राइक में बड़ी कार्रवाई, नशे के इंजेक्शन और स्मैक बरामद

big action in strike

हल्द्वानी: एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन नार्काे स्ट्राइक के तहत हल्द्वानी के बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने लाइन नंबर 18 से 49 नशीले इंजेक्शन और सिरिंज के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गांधीनगर से एक स्मैक तस्कर को भी पुलिस ने 9 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि नशे वो पिछले काफी दिनों से नशे का कारोबार कर रहे हैं। इंजेक्शन स्मैक को उधम सिंह नगर से खरीद कर हल्द्वानी में सप्लाई करते हैं। यही नहीं पकड़ा गया सलमान लोगों को इंजेक्शन के माध्यम से नशे का डोज भी देने का काम करता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Back to top button