Haridwarhighlight

हरिद्वार : पुलिस का सिर दर्द बने थे ये 3 हत्यारे, दो युवकों को मार दी थी गोली

Breaking uttarakhand news

 

लक्सर: लक्सर के बसेड़ा खादर गांव में बीती 21 दिसंबर को शिवपाल ने अपने पांच साथियों सहित गांव के ही 2 युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें जैकी नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दीक्षित को गंभीर हालत में जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।

इस बहुचर्चित हत्याकांड में लक्सर पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। जबकि 3 आरोपी अभी फरार चल रहे थे, जो पुलिस के लिए सिर दर्द बने हुए थे। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तारी करने के लिए पूरा जोर लगा रखा था।

आज पुलिस को कामयाबी मिल गई। फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग किए गए 3 अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। एसएससी हरिद्वार की ओर से पुलिस टीम को 2500 रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।

Back to top button