highlightNainital

उत्तराखंड : माफिया ने बेच डाली करोड़ों की सरकारी जमीन, अब टूटी नगर निगम की नींद

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : इंदिरा नगर के कंपनी बाग में नगर निगम ने भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। जहां कुछ लोग अतिक्रमण कर करोड़ों की 4 बीघा जमीन पर अवैध कॉम्प्लेक्स बना रहे थे, नगर निगम की नजूल भूमि पर बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं की नजरें गड़ी थी।

आज नगर निगम ने भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त कर निर्माण का सारा सामान जब्त कर लिया। मौके पर यह भी जानकारी मिली है कि कुछ भू माफिया ने नगर निगम की निगरानी की इस जमीन को बेच भी दिया है। लिहाजा अब अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं। फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button