Assembly Electionshighlight

उत्तराखंड: मदन कौशिक का बयान, इस दिन तय होंगे प्रत्याशियों के नाम

Bjp uttarakhand

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। भाजपा सत्ता में वापसी के लिए हर तरह से ताकत झोंक रही है। भाजपा केंद्र और उत्तराखंड सरकार के कामों के दम पर फिर से चुनाव जीतना चाहती है। लेकिन, अब तक उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो पाए हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि टिकटों के बंटवारे को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को भाजपा कोर ग्रुप की बैठक होगी। चुनाव संचालन की भी बैठक होनी है।

मदन कौशिक ने कहा कि प्रत्याशियों के नाम पर मंथन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को दिल्ली पहुंचकर हाईकमान से मुलाकात करेंगे। बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।

Back to top button