highlight

उत्तराखंड : रातोंरात बदली किस्मत, उत्तरकाशी का ये युवा बना करोड़पति

Breaking uttarakhand news

 

उत्तरकाशी : आइपीएल के शौक ने उत्तरकाशी के एक युवा को करोड़पति बना दिया। उत्तरकाशी जिले के अनुज रावत ने आइपीएल के दौरान मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। यह धनराशि उनके खाते में भी पहुंच गई है। अगर आपको क्रिकेट का अच्छा अनुभव है तो आपकी किस्मत रातोंरात बदल सकती है।

भैरवचैक निवासी अनुज रावत ने आइपीएल के एक मैच में टीम बनाकर न सिर्फ एक करोड़ रुपये जीते, बल्कि उनके हाथ कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ई-मीट का भी जैकपॉट लगा है। भैरव चैक निवासी अनुज रावत देहरादून में गढ़वाली कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं। उनकी पढ़ाई उत्त्तरकाशी से ही हुई है।

इसके बाद अनुज ने डी. फार्मा कर देहरादून में अपना मेडिकल स्टोर चला रहे हैं। अनुज ने बताया कि 27 सितंबर को आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में अनुज की टीम नंबर वन पर रही और एक करोड़ का ईनाम जीता। 68 लाख रुपए आए हैं। अनुज का परिवार उत्त्तरकाशी में ही रहता है और दिसंबर में उनकी शादी भी है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हैं। अनुज ने देहरादून में प्लॉट लेकर अब आगे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Back to top button