हल्द्वानी के राजपुरा रेलवे फाटक पर बगैर हेलमेट पहने युवक को सीपीयू ने रोका। कागजात नहीं मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग अपराधों के लिएयुवक का दस हजार रुपये का चालान कर दिया। साथ ही यह हिदायद भी दी कि अगर जुर्माना जमा नहीं किया तो, उसके लिए अतिरिक्त भुगतान भी करना होगा।
दूसरी ओर चम्पावत में 25 हजार रुपये का पहला चालान काटा गया। परिवहन विभाग के यात्री कर अधिकारी (पीटीओ) वीके सिंह ने नियमों का उल्लंघन करने पर एक आल्टो कार का चालान काटकर तीन माह के लिए चालक का लाइसेंस निरस्त कर दिया। इसके अलावा 20 अन्य वाहनों के परमिट भी निरस्त किए गए ।
प्रदेश में भले ही नये नियमों से कुछ मोहलत दी गई है, लेकिन परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके अलावा दो अन्य वाहनों के 10-10 हजार रुपये के चालान भी काटे गए। टीपीओ ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर नए नियम के तहत 20 टैक्सी और आल्टो वाहनों का परमिट निरस्त किया गया।
Kewal halmet na hone pr Kiya haldwani spu ne 5000 ka chalan dl seej