highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड: प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी ने छत से लगाई कूद, प्रेमिका ने काटी नस

Breaking uttarakhand newsबाजपुर: बाजपुर में प्रेमिका के घर पहुंचे प्रेमी की पिटाई का मामला सामने आया है। घर पहुंचे प्रेमी को पहले उसकी प्रेमिका के परिजनों ने जमकर कूटा। जब उसने बचने के लिए घर की छत से कूद लगाई, तो गंभीर घायल हो गया। इस दौरान प्रेमिका ने भी अपने हाथ की नस काट डाली।

दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला दो समुदायों के बीच का है। इसके चलते बवाल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती और इसी गांव निवासी दूसरे समाज के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है।

युवक अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया। इस दौरान युवती के भाई ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई कर दी। जान बचाकर आरोपी युवक मकान की छत से कूद कर घायल हो गया। घायल को सीएचसी में लाया गया। जहां से डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Back to top button