11 महीने की बेटी को छोड़ गए अकेला
वहीं इसी के साथ उत्तराखंड ने एक नहीं दो बेटों को खोया…जी हां दूसरी तरफ 12वी कुमाऊं रेजीमेंट के लांस नायक राजेंद्र भंडारी का मेघालय में ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। आपको बता दें उनका परिवार देहरादून में रहता है उनकी 11 महीने की बेटी भी है और उनकी पत्नी दून अस्पताल में नर्स है।
हार्ट अटैक से हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 6.15 बजे के करीब राजेंद्र की पत्नी से बात हुई थी, जिसमें उन्होंने बेटी का परिवार का हालचाल जाना था. जिस दौरान वो पीटी से आए वो एकदम स्वास्थ थे लेकिन लेकिन कुछ घंटे बाद सुबह साढ़े दस बजे के करीब आर्मी की तरफ से घर फोन कर बताया गया की राजेंद्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
नए साल में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ उत्तराखंड का लाल, अभी नए घर में हुए थे शिफ्ट