केदारनाथ: भगवान केदारनाथ को अगर आप अपने घर में स्थापित करना चाहते हैं, तो आप भगवान केदारनाथ को ऑनलाइन ही बुक करा सकते हैं। कुछ ही दिन में भगवान केदारनाथ की प्रतिकीर्ति आपके घर पहुंच जाएगी। केदारनाथ धाम की प्रतिकृति देश-विदेश के श्रद्धालु ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे।
महिला समूह ने प्रशासन की मदद से यह प्रतिकृति तैयार की है। इसके लिए समूहों को आजीविका के माध्यम से 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है। शारदा ग्राम संगठन मक्कू और नवज्योति ग्राम संगठन परकंडी की 34 महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विकास भवन में बीते सितंबर माह में केदारनाथ धाम की प्रतिकृति बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं ने एक सौ से अधिक प्रतिकृति तैयार की हैं, जिन्हें केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीपैड पर स्टॉलों में रखा गया है। प्रशासन की ओर से बाबा केदार की प्रतिकृति को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न कंपनियों से संपर्क किया गया है। कई कंपनियों ने इसमें हामी भी भरी है। जल्द ही इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू हो जाएगी।