Highlight : उत्तराखंड: वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतारें, पहले दिन 1000 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: वैक्सीन के लिए लगी लंबी कतारें, पहले दिन 1000 युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
aaj tak

aaj tak

हल्द्वानी : प्रदेशभर में सोमवार से 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। हल्द्वानी एमबी महाविद्यालय में 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। कॉलेज परीसर में सैकड़ों युवाओं की लंबी लाइन लगी हुई है। डीएम धीराज गर्ब्यांग खुद मौके पर रहकर निर्देश दे रहे हैं। युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की समस्या भी बनी हुई है। हालांकि पुलिस और अधिकारी लोगों से दूरी बनाने की अपील कर रहे हैं।

वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लोगो मे खासा उत्साह है, हल्द्वानी के एमबीजपीजी कॉलेज में नैनीताल जिले का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है, भीड़ को देखते हुए पुलिस को खासी मश्क्कत करनी पड़ी, जिलाधिकारी के मुताबिक वैक्सीनेशन का पहला दिन है लिहाजा थोड़ा मुश्किल भी पैदा हो रही है, आज पहले दिन 1000 डोज़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है, स्वास्थ विभाग के साथ ही प्रशासन की टीम भी वैक्सीनेशन के काम में लगी हुई है।

Share This Article