देहरादून: कोरोना से देशभर में हाहाकार है। हर कहीं से मौत के मामलों में तेजी की खबरें आ रही हैं। कुछ इलाज नहीं मिलने के कारण मर रहे हैं। कुछ अस्पतालों में इलाज के दौरान मर रहे हैं। किसी को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, तो किसी को प्लाज्मा की कमी खल रही है।
हर दिन मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। आलम यह है कि श्मशान घाटों पर इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। यही हाल उत्तराखंड में भी है। कोरोना सक्रंमण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। रोजाना 6 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी तरह संक्रमितों व अन्य लोगों की मौतें भी हो रही हैं।
इसी कारण देहरादून के रायपुर में कुछ ऐसा हृदय विदारक नजारा देखने को मिला। श्मशान के अंदर चिताओं की कतारें थीं और बाहर एंबुलेंस की लाइनें लगी हुई थी। ऐसा ही नजारा हल्द्वानी, ऋषिकेश, हरिद्वार और दूसरे शहरों में नजर आ रहे हैं, जो दिल दहलाने वाले हैं।