देहरादून : निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम घोषित करते ही आम चुनाव की रणभेरी बज गई। उत्तराखंड में पांचों सीटों पर पहले ही चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा साथ ही 10 मार्च से आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। राज्य गठन के बाद से अब तक हुए तीन लोकसभा चुनावों में अमूमन भाजपा और कांग्रेस इन दो पार्टियों के बीच ही कड़ा मुकाबला होता आया है जो की इस बार भी कड़ा मुकाबला होगा.
चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लगने के बाद उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने पत्रकार वार्ता की. बता दें उत्तराखंड की 5 लोक सभा सीटों पर 11 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.
18 मार्च से 25 अप्रैल तक नामंकन
उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 लोकसभा सीट पर 18 मार्च से 25 अप्रैल तक नामंकन की निर्धारित की गई है. 26 मार्च को नामंकन पत्रों की जांच होगी और 28 मार्च को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है. जानकारी दी की 5 लोकसभा सीटों पर 76 लाख 28 हजार 526 कुल मतदाता वोट कर सकेंगे.
मतदान के लिए 11235 पोलिंग बूथ बने हैं.
5 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 11235 पोलिंग बूथ बने हैं. आंकड़ों के हिसाब से हरिद्वार लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. जिनकी संख्या 17 लाख 98 हजार 951 है. वहीं आंकड़ो के हिसाब से सबसे कम मतदान अल्मोड़ा सीट पर होगा जिनकी संख्या 12 लाख 93 हजार 704 है.