देहरादून : पिथौरागढ़ निवासी एक युवक देहरादून में ही प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। लाॅकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई। नौकरी जाने के कारण रोजगार का कोई साधन नहीं बचा तो युवक नशा तस्करों के संपर्क में आ गया और चरस बेचने लगा। उसके पास से 420 ग्राम चरस बरामद हुई।
नेहरू काॅलोनी इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं ने बताया कि देर रात चेकिंग के दौरान एक स्कूटर सवार संदिग्ध को रोका गया तो वह पुलिस को देखकर सकपकाने लगा। इस पर उसे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया। स्कूटर की तलाशी से चरस बरामद हुई।
पंकज भट्ट निवासी बलुवाकोट पिथौरागढ़ है। वह पहले एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। लॉकडाउन में नौकरी छूट गई थी। इसके बाद वह चरस आदि बेचने वालों के संपर्क में आया। आरोपी ने एक-दो बार पहले भी नशा बेचा है। पुलिस उसके साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।