Dehradunhighlight

उत्तराखंड : हादसे में बाल-बाल बची जिंदगियां, चलती कार पर गिर गया पेड़

aiims rishikesh

देहरादूनः देहरादून-मसूरी के बीच मालसी में मसूरी डायवर्जन रोड पर बड़ा हासा हो गया। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन जिस तरह से हादसा हुआ है। उससे किसी की जान भी जा सकती थी। दरअसल, यहां पर्यटकों की कार पर एक सूखा पेड़ गिर गया।

गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वन निगम को पूर्व में ही सूखे पेड़ों को हटाने के लिए कहा था। लेकिन, किसी ने भी इन सूखे और जर्जर पेड़ों को हटाने ही जहमत नहीं उठाई। वन विभाग और वन निगम के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज हादासा हो गया।

गनीतम रही कि हादसे में पर्यटक सुरक्षित बच गए। दिल्ली से घूमने आए पर्यटकों की कार जैसे डायवर्जन रोड पर पहुंची, पेड़ उनकी कार पर गिर गया। यह सब इतना अचानक हुआ कि उनको कार को आग-पीछे करने का मौका भी नहीं मिला।

Back to top button