Bageshwarhighlight

उत्तराखंड : मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, 2 झुलसे, जगाने पर भी नहीं जागा ‘सिस्टम’

Breaking uttarakhand newsबागेश्वर : बागेश्वर में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से उसकी चपेट में मामा-भांजे आ गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को प्राथमिक अस्पताल कांडा में इलाज के लेजाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आलम यह है कि आपदा को लेकर पिछले कुछ दिनों में कई बैठकें हो गई हैं। उनमें तैयार और सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए, लेकिन धरातल पर सब फेल नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि संतोष कुमार और पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग निवासी 10 साल का राहुल कमरे में अपने मामा के साथ बैठे थे। बुधवार शाम को तेज बारिश हो रही थी। इस बीच आकाशीय बिजली संतोष के मकान पर गिर गई। इससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान कमरे में बैठे सतोष और उनका भांजा राहुल भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई अधिकारी शाम सात बजे तक मौके पर पहुंचा और ना किसी ने घटना के बारे में जानकारी ली।

Back to top button