Almorahighlight

उत्तराखंड : सड़क पर पड़ा मिला तेंदुए का शव, मौके पर वन विभाग की टीम

Breaking uttarakhand newsअल्मोड़ा : पूरे उत्तराखंड में लोग तेंदुए से खौफ खाए हैं. अब तक गुलदार और तेंदुआ कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. वहीं लेकिन अल्मोड़ा से अलग मामला सामने आया है. जी हां एएनआई के अनुसार एक तेंदुए का शव सड़क पर पड़ा हुआ मिला। जानकारी मिली है कि किसी वाहन ने धारनौला मार्ग पर देर रात तेंदुए को टक्कर मार दी। सुबह लोगों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा और वन विभाग को सूचना दी.

तस्वीरों से साफ है कि तेंदुए को जोरदार टक्कर मारी गई है जिससे तेंदुआ लहूलुहान हो गया. सड़क पर खून ही खूब बिखरा हुआ था. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Back to top button