विधायक द्वारा अभद्रता और जीआरपी द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले को लेकर उठाई आवाज
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के बैनर तले शुक्रवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों की बैठक हुई। जिसमें विधायक कुंवर प्रणव चैंपियान द्वारा पत्रकार राजीव तिवारी के साथ की गई गाली-ग्लौच और अभद्रता और साथ ही जीआरपी द्वारा पत्रकार की पिटाई मामले को लेकर आवाज उठाई. बैठक के बाद डीजीपी को दिए गए ज्ञापन में दोषियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई.
पत्रकारों पर सीधे मुकदमे दर्ज नहीं होंगे-डीजीपी
इस दौरान पत्रकारों की सुरक्षा के लिए भी कानून बनाने की मांग डीजीपी अनिल रतूड़ी से की गई. जिसके बाद डीजीपी ने आश्वासन दिया कि यदि किसी पत्रकार के खिलाफ किसी भी थाने अथवा चौकी में कोई शिकायत आती है तो उन पर सीधे मुकदमे दर्ज नहीं होंगे। शिकायत की जांच कराने के बाद ही कार्रवाई होगी।
इस दौरान उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष चेतन गुरुंग, प्रेस क्लब के महामंत्री गिरधर शर्मा, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेडी, भूपेंद्र कंडारी, क्लब के उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कोषाध्यक्ष प्रवीण बहुगुणा, अफजल अहमद, संदीप नेगी, रामगोपाल शर्मा, उपेंद्र सिंह, प्रवीण डंडरियाल, शशि शेखर, केएस बिष्ट, संजय नेगी, राजेश, विपिन नौटियाल, किशोर रावत, पंकज गैरोला, उमाशंकर, विजय रावत, रामपाल सिंह आदि मौजूद रहे।