Dehradunhighlight

उत्तराखंड : नए रूप में नजर आएगा लच्छीवाला नेचर पार्क, इन सड़कों को CM की मंजूरी

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लच्छीवाला नेचर पार्क के पुनर्निर्माण संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस नेचर पार्क का पुनर्निर्माण दो चरणों में किया जायेगा जिस पर 1008.35 लाख का व्यय का आगणन तैयार किया गया है। इसके लिये कैम्पा मद में भी एक करोड़ की धनराशि का प्रावधान रखा गया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले की चैबटाखाल विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड एकेश्वर में पाटीसैंण-तछवाड़-एकेश्वर मोटर मार्ग के सुधारीकरण और डामरीकरण के लिये 306.42 लाख और टिहरी जिले के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत कोट से चैठारा होते हुए हुन्ण तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए 28.04 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

साथ ही सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत मोलखंडी अकरी-मोलखंडी सकरी हेतु मोटर मार्ग के नव निर्माण के लिए भी 17.24 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। लोग इन सड़कों के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे थे।

Back to top button