Dehradunhighlight

उत्तराखंड : प्रतीकात्मक होगा कुम्भ, राज्य सरकार कर सकती है समाप्ति की घोषणा

देहरादून: पीएम मोदी ने संतों से कुंभ को प्रतीकात्मक कुंभ करने की अपील की है। उन्होंने जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरी से भी फोन पर बात की। पीएम मोदी से बात के बाद अवधेशानंद गिरी ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने भी संतों से कुंभ में कम से कम संख्या में रहने कि लिए कहा है।

मा0 प्रधानमंत्री जी के अनुरोध से स्वयं को जोड़ते हुए मेरी सभी संत समाज और श्रद्धालुओं से प्रार्थना है कि प्रधानमंत्री जी की प्रार्थना के अनुरूप कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग दें। हरिद्वार कुंभ में दो शाही स्नान हो चुके हैं। संत समाज और आमजन की सुरक्षा हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। https://t.co/rMFLKIt7m5

— Tirath Singh Rawat (@TIRATHSRAWAT) April 17, 2021

साथ ही लोगों से भी अपील की है कि वो कम से कम संख्या में आने का आह्वान किया है। साथ ही कहा कि जो भी लोग आ रहे हैं वो कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं। पीएम मोदी के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी ट्वीट किया है। उन्हांेने संतों से प्रतीकात्मक कुंभ करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार संतों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

Back to top button