Almorahighlight

उत्तराखंड: पांच दिन से लापता है कुमाऊं रेजिमेंट का जवान

breaking uttrakhand newsरानीखेत: रानीखेत में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट का जवान पिछले पांच दिन से लापता है। लापता जवान रानीखेत कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर में तैनात है। परिजनों ने रानीखेत कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया है।

केआरसी खेतीखान में कंपनी हवलदार मेजर पद पर तैनात बहादुर सिंह मेहता 29 अक्तूबर की शाम से लापता हैं। उनके भाई आनंद मेहता का कहना है कि उनका भाई 29 अक्टूबर को शाम करीब तीन बजे केआरसी से बाइक से निकले थे, लेकिन तब से वे न केआरसी पहुंचे और न ही चंपावत।

Back to top button