वर्तमान में हो वाहन चोरियों के खुलासे के लिए एसएसपी ऊधमसिंहनगर के निर्देश पर कोतवाल उमेश मलिक द्वारा चोरी वाहनों के खुलासे के लिए गठित टीम कल देर शाम मुखबिर की सूचना पर किच्छा हल्द्वानी बाईपास तिराहे पर चैंकिग के दौरान आसिफ पुत्र अफजाल निवासी सिरौलीकलां पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा,आसिफ को भागता देख पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ मे आरिफ ने बताया कि वह आस पास के थाना क्षेत्र से भी मोटर साईकिल अपने साथी छोटे पुत्र सीताराम निवासी पुरानी बण्डिया भट्टा के साथ करता था।पुलिस ने आसिफ के पास से चार स्पैलण्डर बाईक बरामद की।वही बाईक चोर गिरोह के मुख्य आरोपी छोटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।