Dehradunhighlight

उत्तराखंड : मसूरी में पहुंचे कश्मीरी अलगाववादी! देखकर हैरान रह गए लोग

Breaking uttarakhand news

 

मसूरी: मसूरी में इन दिनों अभिनेता की कश्मीर की परिस्थितियों पर बन रही फिल्म की शूटिंग हो रही है। इस दौरान आज मसूरी में कश्मीरी अलगाववादियों के प्रदर्शन के सीन फिल्माए गए। कलाकारांे को देखने के लए लोगों की भीड़ उमड़ आई। इस दौरान अनुपम खेर ने भी शूटिंग की।

पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरत वादियों में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। इसे देख लोग हैरान रह गए। मसूरी के लाइब्रेरी क्षेत्र में हो रही कश्मीर आधारित फिल्म की शूटिंग का अब कुछ ही हिस्सा बचा हुआ है।

अलगाववादियों की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया। पिछले कई दिनों से शूटिंग मसूरी के लाइब्रेरी, कुलड़ी ,लालटिब्बा क्षेत्र में की जा रही है। शनिवार देर शाम को लाइब्रेरी में कश्मीरी अलगाववादियों पर दृश्य फिल्माए गए। अभिनेता अनुपम खेर के कुछ सीन दुग्गल विला रोड पर फिल्माए गए। इसमें अनुपम खेर के चेहरे पर रंग लगा दिखाया गया।

Back to top button