चंपावत: टनकपुर की कराटे कोच पूजा निषाद और जिम ट्रेनर राजेश बत्रा की शादी लॉकडाउन के दौरान हुई। इस दौरान उन्होंने लाॅकडाउन की हर गाइडलाइन का पूरा पालन किया। प्रशासन की अनुमति पर मंगलवार को दोनों ने लॉकडाउन नियमों को पालन करते हुए घर पर ही अग्नि के समक्ष सात फेरे लिए।
घसियारा मंडी वार्ड में पूजा निषाद के घर पर शादी हुई। इस दौरान दूल्हा- दुल्हन ने हाथों में ग्लब्स और मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन किया और ऐसे ही शादी की सारी रस्में पूरी की। पुरोहित ने भी मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूूरी का पालन करते हुए विवाह संपन्न कराया।
शादी में शामिल दुल्हन और दूल्हे पक्ष के पांच लोग शामिल हुए। सभी ने मास्क पहने थे। पूजा और राजेश ने बताया कि उनकी शादी की डेट पहले भी कई बार अलग-अलग कारणों से टलती रही, इसके चलते ही उन्होंने तय किया कि इस बार शादी नहीं टालेंगे।