रुद्रप्रयाग: बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से चार किमी आगे श्रीनगर की ओर पेट्रोल पंप के पास एक जेसीबी मशीन देर रात अलकनंदा नदी में गिर गई। इसमें सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। इससे एक दिन पहले ही ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसके दो लोग लपता हो गए थे।
देर रात को हुई इस दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जेसीब मशीन गिरने से घायल दोनों का उपचार जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों घायलों सुरेंद्र सिंह मेहता और सतपाल कुमार का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।