कोरोना काल में कोरोना की रोकथाम और इसकी चैन को तोड़ने के लिए पुलिस ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण फैला लेकिन खाकी ने अपना फर्ज निभाया और आज भी निभा रही है। जी हां कोरोना काल में ड्यूटी करते हुए संक्रमित हुए लालकुआं थाने में तैनात पुलिस के जवान ने एक बुजुर्ग को प्लाज्मा दान कर उसकी जान बचाई। मामला लालकुआं का मंगलवार शाम का है जहां एसटीएच में बुजुर्ग महिला को एक जवान ने रक्त-प्लाज्मा दिया वहीं महिला की हालत अब स्थिर है। महिला के परिवार वालों ने जवान और पूरे विभाग का धन्यावाद अदा किया। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी 64 साल की बुजुर्ग महिला बीते दिन कोरोना से संक्रमित पाई गई थी। जिसे उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया गया। महिला की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने प्लाज्मा की बात कही। जिसके बाद महिला के परिजन परेशान हो गए कि आखिर प्लाज्मा लाएं तो कहां से लाएं। वहीं ये मामला हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था के पास पहुंचा तो उम्मीद की किरण जगी। संस्था ने लालकुआं में तैनात सिपाही बॉबी से संपर्क किया तो वो महिला के लिए प्लाज्मा देने को तैयार हुए औऱ महिला की जान बची।
आपको बता दें कि लालकुआं थाने में बीते दिनों एक साथ 23 पुलिस अधिकारी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए थे जिसमे ये जवान भी शामिल था। महिला के परिजनो ने जवान का धन्यवाद अदा किया।