उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने के जुर्म में आरोपी को गिरफ्तार किया. दरअसल कुछ दिन पहले गुलरभोज निवासी लड़की के पिता ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिस पर कार्रवाही करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को लड़की को बरामद किया साथ ही नाबालिग को भगाने के जुर्म में युवक को गिरफ्तार किया.
थाना अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि लड़की के पिता द्वारा कुछ दिन पूर्व गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था कि उसकी नाबालिग लड़की को उक्त आरोपी बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया. जिस पर गदरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया औऱ साथ ही लड़की को बरामग किया. वह लड़की और लड़की का मेडिकल परीक्षण करवा कर लड़के को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया गया है।