अल्मोड़ा- अगर आपके मन में भी है देश की रक्षा करने की चाह और आप सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके सुनहरा मौका है. जी हां अल्मोड़ा में तीन दिन के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजित की जा रही है जो आज से ही शुरू हो गई है। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र यूनिट हेडक्वार्टर की कोटा भर्ती रैली सोमनाथ मैदान में चल रही है।
जिसके लिए विभिन्न राज्यों से देश की सेवा करने की चाह रखने वाले युवा शामिल होने के लिए रानीखेत पहुंचे. अगर आप भी सेना में भर्ती होने के इच्छुक हैं तो आप भी चले आइये और अपनी किसमत आजमाइये रानीखेत में.
आपको बता दें भर्ती सुबह छह बजे से ही शुरू हो गई है। ये भर्ती सैनिक जीडी पद के लिए है। आज उत्तराखंड के युवा यहां सोमनाथ मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं 20 जून को जीडी पद के लिए यूपी, एमपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों के सैन्य आश्रितों के युवा दौड़ लगाएंगे। इसके अलावा 21 जून को ट्रेड मैन की भर्ती होगी, जिसमें सभी राज्यों के युवा भाग लेंगे।