
देहरादून : DIG अरुण मोहन जोशी ने महिला हैल्प लाइन देहरादून में आ रही दिक्कतों और महिला हैल्प लाइन के विस्तारिकरण के लिए धनराशि जारी दज दी है. उन्होंने इसके लिए नोडल अधिकारी महिला हैल्प लाइन पल्लवी त्यागी, क्षेत्राधिकारी नेहरू कालोनी और प्रभारी महिला हैल्प लाइन देहरादून को काम करने के निर्देश दिए गए हैं.
आदेशानुसार महिला हैल्प लाइन में काउंसलिंग हेतु आने वाली महिलाओं के लिए तीन अलग-अलग काउन्सलिंग रूम बनाये जायें. जनपद में स्थापित ऐच्छिक ब्यूरो को हाइटैक बनाते हुए महिलाओं के लिये अनूकूल वातावरण बनाया जाएगा. सभी महिला हेल्पलाइन में पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर, प्रिंटर, कुर्सी व मेज उपलब्ध कराये जायेंगे.
इसके अतिरिक्त महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिये किड्स रूम बनाये जाएंगे. नोडल अधिकारी महिला हैल्प लाइन को निर्देशित किया कि महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों को गम्भीरता से लिया जाये व त्वरित काउंसलिंग की जाये. आवश्यकता हो तो अभियोग पंजीकृत किये जायें.