मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षक संजय जैन गोपेश्वर के एक गांव स्थित पोलिंग बूथ में बीते दिन यानी की रविवार को निरीक्षण के लिए गए थे. वहीं इस दौरान गोपीनाथ मंदिर के समीप एक सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा शोर शराबा करने लगे जिनका शोर-शराबा सुन मौके पर अधिकारी पहुंचे तो वे गाड़ी से निकलकर तेज आवाज में चिल्लाने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षक के साथ गई पुलिस की टीम सेक्टर मजिस्ट्रेट को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन वे शांत नहीं हुए बल्कि वो उन्हीं से उलझ गए। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को काबू में पाया और थाने में बैठाए रखा और साथ ही पुलिस ने इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक को दी.
वहीं इस मामले पर गोपेश्वर थाने के थानाध्यक्ष दीपक रावत का कहना है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट नशे की हालत में लग रहे थे। जिसकी पुष्टि के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट का मेडिकल कराया गया जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं रिपोर्ट आने बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी कार्रवाही की मांग की है.