highlightNainital

उत्तराखंड : इंदिरा हृदयेश बोलीं: किसी के चाहने से कुछ नहीं होता, जो हाईकमान कहेगा, वही होगा

https://youtu.be/pyIjILavbnI

हल्द्वानी: 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने के हरीश रावत के बयान को लेकर इंदिरा हृदयेश ने दो टूक शब्दों में कहा की कांग्रेस अपनी परंपरागत नीति से काम करेगी जो पार्टी का नियम होगा, उसी आधार पर कांग्रेस पार्टी अपना चेहरा घोषित करेगी। यह किसी के कहने या सुनने से नहीं होगा।

पार्टी आलाकमान जो आदेश देगा पार्टी के हर व्यक्ति को उस आदेश का पालन करना होगा। दिल्ली में कल कांग्रेस की एक बैठक होने जा रही है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष भी शामिल होने दिल्ली जा रही हैं। बताया जा रहा है कि 2022 में विधानसभा चुनाव की रणनीति को देखते हुए चर्चा की जा सकती है।

चुनाव संचालन की कमान किस नेता को दी जाएगी और पार्टी की रणनीति क्या होगी, इस पर इस बैठक में विचार किया जा सकता है। हालांकि दिल्ली में किन-किन मुद्दों पर चर्चा होगी, इस पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने अभी कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

Back to top button