
हल्द्वानी: विपक्ष ने कुंभ की तैयारियों को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि कोरोना का बहाना बनाकर सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। लिहाजा न सिर्फ साधु संत नाराज हैं, बल्कि विश्व पटल में होने वाला महाकुंभ अब सीमित किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि सरकार तैयारियों को देखते हुए अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। महाकुंभ की तैयारियों की व्यवस्थाएं भी अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं। कुंभ मेले से जुड़े साधु संत भी नाराज हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को तत्काल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहिए और साधु संतों को विश्वास में लेकर इस महाकुंभ को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने का प्रयास करना चाहिए। लेकिन, सरकार की तैयारियों को देखकर ऐसा नहीं लगता है। हरिद्वार में अब भी कुंभ से जुड़े कार्य नहीं हो पाए हैं।