हल्द्वानी : जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में भाजपा द्वारा की जा रही हाॅर्स ट्रेडिंग पर कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया है. हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार पर हाॅर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए कहा की प्रदेश में भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाॅक प्रमुख चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त कर रही है.
इंदिरा का कहना है की संख्या बल के आधार पर कांग्रेस के पास जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संख्या पर्याप्त हैं लेकिन संसाधनों की कमी के चलते कांग्रेस इन चुनावों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।