
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए दामों को कम करने की मांग करते हुए केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की. भारत बंद के इस आह्वान का व्यापक रूप से असर देखने को मिला। भारत बंद के दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए.
बाजार में हर जगह पुलिस फोर्स तैनात रही साथ ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी बाजारों में घूमते रहे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा की जनता आने वाले चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।