highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : हर हाल में दिल्ली कूच करेंगे किसान, पुलिस बोली जाने नहीं देंगे

ASP Rajesh Bhatt

 

गदरपुर: गदरपुर में 25 मार्च को प्रस्तावित किसानों के मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने तैयारियां कर ली हैं। गदरपुर में एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, एएसपी राजेश भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के साथ पुलिस के अन्य अधिकारी और भारी पुलिसबल मौजूद रहा।

एसपी क्राइम प्रमोद कुमार ने बताया कि गदरपुर में बाहरी जिलों से भी आज पुलिस बल मंगाया गया है। शासन का स्पष्ट निर्देश के अनुसार किसानों का दिल्ली कूच हर हाल में रोका जाना है। इसीके तहत गदरपुर पुलिस अपनी तैयारियां कर रही है। फायर बिग्रेड के साथ सुरक्षा संबंधी सभी उपकरण उपलब्ध हैं। विशेष परिस्थितियों में एंबुलेंस को भी बुलाया जा सकता है।

Back to top button