उत्तरकाशी : शराब के शौकीनों के लिए जरुरी खबर है। जी हां शुक्रवार को शराब की दुकानें उत्तरकाशी में बंद रहेंगी। दरअसल उत्तराखंड आबकारी विदेशी शराब की दुकानों के व्यवस्थापन नियमावली 2001, नियम 16 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत जनपद में स्थित समस्त विदेशी मदिरा की दुकानें समेत गोदाम औऱ सैन्य कैन्टीन 02 अक्टूबर यानी की शुक्रवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर बिक्री के लिए पूर्ण रूप से बन्द रहेगी l
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने समस्त उत्तरकाशी उपजिलाधिकारी-आबकारी निरीक्षक क्षेत्र उत्तरकाशी, पुरोला, बड़कोट एंव डुण्डा को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित समस्त विदेशी मदिरा दुकानों, गोदामों, एफ.एल.-2 /2बी/2ए,एफ0एल0-9 /9ए (सैन्य कैन्टीन), मादक द्रव्यों की बिक्री, परिवहन एंव उपभोग के लिए 02अक्टूबर पर पूर्णतया बन्द रखना सुनिश्चित करें। आदेश न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।