Big NewsDehradun

उत्तराखंड: आज होगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

cabinet meeting

देहरादून: आज शाम पांच बजे कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। माना जा रहा है कि उपनल कर्मचारियों की मागों पर भी कोई फैसला हो सकता है। इसके निस्तारण के लिए सरकार ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में उपसमिति बनाई थी, समिति आज अपनी रिपोर्ट कैबिनेट के समक्ष रख सकती है।

पुलिस ग्रेड मामले को लेकर भी उपसमिति का गठन किया गया है। समिति की दो बैठकें भी कर चुकी है। पुलिस परिवारों ने ग्रेड मामले में आंदोलन भी किया था, जिसके बाद सरकार और सक्रिय हो गई थी। हालांकि, इस पर कोई फैसला होगा या नहीं, लेकिन यह माना जा रहा है कि समिति अपनी रिपोर्ट आज कैबिनेट में पेश कर सकती है।

Back to top button