Dehradunhighlight

उत्तराखंड : अगर आपने भी की है ये गलती, तो काटने पड़ सकते हैं चक्कर

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: नगर निगम के कुछ बकायेदारों ने बिना टैक्स जमा किए संपत्ति बेच दी। ऐसे करीब 35 मामले नगर निगम में आए हैं, जिनमें टैक्स जमा नहीं है। अब दाखिल खारिज के लिए फाइल लगाई गई है। इस मामले में नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने जांच के आदेश किए हैं। साथ ही टैक्स अनुभाग के कर निरीक्षक और फाइल तैयार करने वालों का जवाब तलब किया है।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि बिना हाउस टैक्स जमा किए बगैर 30 से 35 लोगों ने नगर निगम में म्यूटेशन के लिए अप्लाई किया था। यह मामला पकड़ में आया है। ऐसे में सभी मामलों की जांच की जा रही है। इस बारे में कर अनुभाग के कर निरीक्षक और फाइल तैयार करने वालों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जल्दी जांच रिपोर्ट आ जाएगी।

Back to top button