Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : अगर आप भी बाइक से जाते हैं शादी समारोह में तो जरा बचके

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : अगर आप भी अपनी बाइक-स्कूटी से शादी समारोह में शामिल होने जाते हैं तो जरा संभल कर। जी हां क्योंकि उधमसिंह नगर समेत उत्तराखंड में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो वेडिंग प्वॉइंट के बाहर खड़ी बाइक को उड़ा ले जाते हैं। जी हां ताजा मामला सितारगंज से सामने आया था। जहां एक पैलेस में 9 मार्च को शादी समारोह में गए संदीप कुमार की मोटरसाइकिल चोरी कर ले जाने वाले चोर को पुलिस द्वारा मय मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने बताया कि आरोपी दीदार उर्फ दार सिंह निवासी घेरा फार्म को मुखविर की सूचना पर चोरी कि मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और दीदार पहले भी चोरी की वारदात में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का अन्य थानों से इसका इतिहास खंगाला जा रहा है।

https://youtu.be/KMR_pjWXdqg

Back to top button