Dehradunhighlight

उत्तराखंड: मां ने साइकिल नहीं दी तो बेटी ने लगा ली फांसी

cabinet minister uttarakhand

 

देहरादून: छोटी-छोटी बातों पर बच्चे बड़े कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर में सामने आया है। कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार में साइकिल नहीं मिलने पर एक लड़की ने फांसी लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। बेटी के इतना बड़ा कदम उठाने के बाद से माता-पिता और परिजन सदमें हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने नहीं सोचा था कि बेटी इतना बड़ा कदम उठाएगी। जानकारी के अनुसार 23 साल की वंदना उर्फ रीना निवासी कृष्णा एन्क्लेव मयूर विहार थाना रायपुर देहरादून ने पंखे पर चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर 108 पहुंची। उसे इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों के समक्ष शव को उतार कर अग्रिम आवश्यक कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज गया है। मृतका वंदना उर्फ रीना ने अपनी मां से साइकिल मांगी थी। मां ने साइकिल लाने से मना कर दिया तो आवेश में आकर रीना ने खुद को कमरे में बंद किया और फांसी लगा दी। उसके इस कदम से परिवार वाले सदमे में हैं।

Back to top button