Big NewsDehradun

उत्तराखंड: IAS दीपक रावत बनकर फेसबुक पर मैसेज कर मांग रहे पैसे, रहें सावधान!

aiims rishikesh

हरिद्वार: फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के कई मामले सामने आ रहे हैं। लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले इसके लिए किसी की भी फेक अकाउंट बनाकर लोगों को पहले फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, फिर कोई भी बहाना बनाकर पैसे की डिमांड करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार में सामने आया है।

साइबर ठग ने कुंभ मेलाधिकारी आईएएस दीपक का फेक अकाउंट बनार उनके नाम से लोगों को मैसेज भेजकर पैसे मांग रहा है। आईएएस दीपक रावत के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर एक युवक से 20 हजार मांगे हैं। पैसा भेजने के लिए बाकायदा एक फोन-पे नंबर भी दिया गया।

गूगल पे और फोन पे पर बात नहीं बनी तो साइबर ठग ने अकाउंट नंबर भी मैसेंजर पर भेज दिया। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का फर्जी अकाउंट बनाकर पैसे मांगने के मामले के बाद हरिद्वार पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया। पुलिस जांच में जुटा गई है।

Back to top button