
देहरादून : कोरोना से लड़ने के लिए अब उत्तराखंड में हर वर्ग, हर विभाग आगे आने लगा है। जी हां बीते दिनों कई विभागों और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सीएम राहत कोष में दान किया गया ताकि कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद हो सके। तो वहीं इसी के साथ किन्नर समाज और चमोली की बुुजुर्ग महिला ने फंड दिया तो वहीं अब उत्तराखंड आई.ए.एस एसोसिएशन भी कोरोना की जंग में लड़ने के लिए आगे आया।
जी हां गुरुवार को आई.ए.एस एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत 5 लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया गया। यह चेक आई.ए.एस एसोसिएशन उत्तराखंड की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली भी उपस्थित थे। कोविड-19 के दृष्टिगत नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के अध्यक्ष विश्वास डाबर अपने 2 माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए देंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट टैक्सी मालिक यूनियन ने भी 1 लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए