Haridwar : उत्तराखंड : साथ जीने-मरने की खाई थी कसम...और दोनों ने खा लिया जहर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : साथ जीने-मरने की खाई थी कसम…और दोनों ने खा लिया जहर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
प्रेमी युगल

Breaking uttarakhand news

रुड़की: रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर गांव के पास एक प्रेमी युगल ने जहर खा लिया। अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस को अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मच्छर हेरी चांदपुर गांव निवासी के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के मुताबिक युवक भी हरिद्वार में ही रहता था। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच फोन पर भी बात होती थी। युवक आज युवती के गांव के पास पहुंचा और दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

इसके बाद वे दोनों सड़क पर बेसुध हालत में पड़े मिले। ग्रामीणों ने जब उन्हें देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है।

Share This Article